Class 10 Hindi 17 February Vvi Question Answer 2025 – Matric Viral Question Paper 2025

Class 10 Hindi 17 February Vvi Question Answer 2025 – Matric Viral Question Paper 2025

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी मैट्रिक परीक्षा 2025 में देने वाले हैं तो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण क्वेश्चन लेकर आ गए हैं जो सीधे आपके परीक्षा में लड़ने वाला है 17 फरवरी के दिन हिंदी का परीक्षा होगा और वैसा क्वेश्चन है इसमें सब्जेक्टिव क्वेश्चन लेकर आए हैं जो सीधा आपका परीक्षा में देखने को मिलेगा आप लोग इस क्वेश्चन को अच्छे से तैयारी कर लें और याद जरूर कर लें

17 February Hindi Viral Question 

Class 10 Hindi 17 February Vvi

प्रश्न 1. लेखक को क्यों लगता है कि जैसे उस पर एक भारी दायित्व आं गया हो?

उत्तर– लेखक ने एक नौकर रख लिया है। अब उसे नौकर का भी भरण-पोषण करना होगा। साथ ही वेतन भी देना होगा। इसी कारण लेखक को लगता है जैसे उस पर भारी दायित्व आ गया हो।

प्रश्न 2. अपने शब्दों में पहली बार दिखे वहादुर का वर्णन कीजिए ।

उत्तर– बहादुर सामने खड़ा आँखों को बुरी तरह मलका रहा था। वह बारह-तेरह वर्ष का था। उसका मुँह चपटा, रंग गोरा तथा कद नाटा, था। वह आधे बाँह की कमीज तथा सफेद रंग का पैंट तथा भूरे रंग का जूता पहने हुए था। गले में रूमाल बाँधने के कारण वह स्काउटों जैसा प्रतीत होता था। लेखक के परिवार के लोग उसे ऐसे घेरे हुए थे, जैसे वह कोई अजनबी चीज हो।

प्रश्न 3. लेखक को क्यों लगता है कि नौकर रखना जरूरी हो गया था?

उत्तर– लेखक को नौकर रखना इसलिए जरूरी हो गया था, क्योंकि उनके भाई तथा रिश्तेदार अच्छे ओहदों पर थे और सभी के यहाँ नौकर थे। लेखक जब बहन की शादी के अवसर पर घर जाता है और नौकरों का सुख अनुभव करता है तो वह भी नौकर रखने का निश्चय करता है। साथ ही, भाभियों की मौज-मस्ती तथा पत्नी की परेशानी देखकर उनका हृदय ईर्ष्याग्नि से जल उठता है। इतना ही नहीं, पत्नी की जली-कटी बातें भी उन्हें नौकर रखने के लिए दबाव डालने लगी। इन्हीं सब कारणों से लेखक को नौकर रखना आवश्यक हो गया था।

प्रश्न 4. साले साहब से लेखक को कौन-सा किस्सा असाधारण विस्तार से सुनना पड़ा ?

उत्तर– लेखक को साले साहब से लाए हुए नौकर अर्थात् बहादुर के बारे में असाधारण किस्सा सुनना पड़ा क्रि बहादुर एक नेपाली है, उसका घर बिहार तथा नेपाल की सीमा पर है। इसका बाप युद्ध में मारा गया। उसकी गुस्सैल माँ ही परिवार का भरण- पोषण करती है। माँ की इच्छा थी कि लड़का घर के काम-काज में हाथ बटाए परन्तु ऐसा न करने के कारण माँ मार-पीट करती थी। तात्पर्य यह कि यह माँ की बातों पर ध्यान न देकर खेलने-कूदने में समय बर्बाद करता था। इतना ही नहीं, एक दिन उसने उस भैस को बहुत मारा, जिसको माँ बहुत चाहती थी। भैंस की मार का अनुमान करके माँ ने उसे बेरहमी से पीट दिया, जिस कारण बहादुर का मन माँ से फट गया और वह घर छोड़कर भाग चला।

प्रश्न 5. बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया था?

उत्तर– बहादुर के अपने घर से भागने का मुख्य कारण यह था कि वह वही काम करता था, जो माँ की इच्छा के प्रतिकूल होता था। माँ जिस भैंस को बहुत प्यार करती थी, उस भैंस से उसे सख्त घृणा थी। एक दिन उसने उस भैंस को बहुत मारा था। मार खाकर भैंस खेत में काम कर रही उसकी माँ के पास पहुँच गई। भैंस चरना छोड़कर उसके पास जैसे ही आई, वह समझ गई कि लड़का ने उसे अवश्य मारा है, इसलिए वह क्रोधित हो गई और लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी। माँ की मार से दुःखी होकर उसने घर से भागने का निश्चय कर लिया तथा घी की हंडी में रखे माँ के रुपयों में से दो रुपये निकालकर नौ-दो-ग्यारह हो गया।

प्रश्न 6. वहादुर के नाम से ‘दिल’ शब्द क्यों उड़ा दिया गया ? विचार करें।

उत्तर– लेखक ने जब बहादुर का नाम पूछा तो उसने कहा दिलबहादुर, साहब। उसके स्वर में ऐसी मीठी झनझनाहट थी कि लेखक प्रसन्न होकर आदर्श जीवन जीने की शिक्षा देने लगे तथा उनके यहाँ नौकर के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, उस संबंध में भी जानकारी दी। उसको समझाया गया कि वह घर को अपना घर मानकर सबके साथ शिष्ट व्यवहार करे तथा मुहल्ले वालो की बातों पर ध्यान न दे। लेखक की पत्नी निर्मला ने उसके नाम से ‘दिल’ शब्द हटाकर उसका दिल जीतने तथा अपना प्रभाव डालने के लिए उदारतापूर्वक ‘दिल’ उड़ा दिया।

Quick Link 

Vvi Question paper  Click Here 
Latest Update  Click Here 
Telegram channel  Click Here 
WhatsApp channel  Click Here 

Leave a Comment