Voter ID Card Download Kaise Kare: वोटर आईडी अब नए तरीके से घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड करें
Voter ID Card Download Kaise Kare: नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपना Voter Card डाउनलोड करना चाहते हैं? यदि हाल ही में फार्म भरा है, या अपनी पहचान पत्र बनाने के लिए आवेदन किया है, तो आपने पंचायत के BLO को Adhar Card, Mobile Number, और पासपोर्ट साइज फोटो दिए हैं, तो आप Votar ID Card आसानी से ऑनलाइन Download कर सकते हैं। या फिर यदि आपका Voter Card गुम हो गया है, तो भी आप इसे दुबारा डाउनलोड कर सकते हैं इस लेख में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
Read Also- Janam Praman Patra Kaise Banaen- अब मोबाइल से घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र बनाएं
Voter Card Download : Overview
Article Title | Voter Card Download |
Article Type | Latest Update |
Mode | Online |
Website | Click here |
Voter Card ID क्या है कैसे Download करे ?
Voter ID Card Download Kaise Kare: दोस्तो Voter ID Card एक सरकारी जरूरी Document है, यह भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा देश के नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। हम इसको पहचान पत्र के रूप में उपयोग करते है, और यह सरकारी कार्यों, योजना और पते की साबित के लिए होता है।
अब, पहचान पत्र बनवाने और Download करने की प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए वेबसाइट्स और ऐप्स उपलब्ध हैं, जैसे कि Voter Helpline App, जहां से आप अपना पहचान पत्र आसानी से Download कर सकते हैं। और आप निम्नलिखित पोर्टल्स पर भी अपना Voter Card और उससे संबंधित जानकारी ले कर सकते हैं:
- eci.gov.in
- voters.eci.gov.in
- ecisveep.nic.in
Voter ID Card डाउनलोड करने के लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या क्या है ?Voter ID Card Download Kaise Kare:
Voter ID Card Download Kaise Kare: दोस्तो यदि आप Voter iD Card डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की जरूरत होगी जो निचे दिया गया है:
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- EPIC नंबर या ट्रैकिंग नंबर
- EPIC कार्डधारक का नाम
- पिता का नाम
- जन्मतिथि
Voter ID Card नंबर कैसे पता करें जानें ?Voter ID Card Download Kaise Kare:
यदि आपका पहचान पत्र भुला गया या मिल नही रहा है या आप अपनी Voter Card संख्या भूल गए हैं, तो आप निम्न तरीका से इसे ढूंढ सकते हैं जो इस प्रकार है:
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा ।
- उसके बाद “Sign Up” विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर अपना Mobile Number दर्ज करें और “Generate OTP” पर क्लिक करना है।
- उसके बाद OTP( One Time Password ) को भरे करें और “Submit” पर क्लिक करें।
- नया पासवर्ड (जैसे ABC@123) बनाएं और “Submit” पर क्लिक करना होगा।
- Mobile Number, पासवर्ड और Captcha भरे और “Submit” पर क्लिक करें।
- फिर “Service” विकल्प में “Search in Electoral Roll” पर क्लिक करें।
- फिर Search by Mobile Number विकल्प चुनें।
- अपनी राज्य, भाषा, मोबाइल नंबर और Captcha भरे और “Send OTP” पर क्लिक करें ।
- फिर OTP दर्ज करें और “Search” पर क्लिक करें।
- आपकी Voter Card संख्या स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी फिर आप इसे Download भी कर सकते है।
Voter Card डाउनलोड कैसे करें? Voter ID Card Download Kaise Kare:
दोस्तो यदि अपना पहचान पत्र डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स का अपनाए:
- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा ।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरे करें, फिर “Submit” पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद OTP भरे और “Submit” पर क्लिक करना होगा।
- फिर Service” विकल्प में “E-EPIC Downloads” पर क्लिक करे ।
- उसके बाद अपना EPIC नंबर / संख्या और भाषा का चुने , फिर “Search” पर क्लिक करें।
- अब, आपकी EPIC से संबंधित सभी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- फिर “Send OTP” पर क्लिक करें, OTP दर्ज करें और “Verify” पर क्लिक करें।
- अंत में, “Download EPIC” पर क्लिक करें और अपना पहचान पत्र PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।
आप अपना Voter Card को आसानी से Download कर सकते हैं और इसका उपयोग विभिन्न सरकारी कार्यों में कर सकते हैं।
नोट: यह प्रक्रिया पूरी तरह से Digital है और आपको कहीं भी जाकर लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं है आप अब आनलाईन तरीके से अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Voter Card Download : महत्वपूर्ण लिंक
Voter Card Download Link | Click here |
Sign Up | Click here |
Join us | WhatsApp || Telegram |
Official Website | Click here |